spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

महज 500 रुपये में हो रही इस बाइक की बुकिंग, चॉकलेट जितने खर्च पर चलेगी 129 किलोमीटर

Okaya ferrato disrupter: अब लोग सीएनजी बाइक्स का इंतजार कर रहे हैं, इस बीच बाजार में लगातार नई ईवी मोटरसाइकिल आ रही हैं। इसी कड़ी में नई बाइक लॉन्च हुई है Okaya ferrato-disrupter. खास बात यह है कि कंपनी पहले 1000 ग्राहकों को केवल 500 रुपये में बाइक की बुकिंग करने का ऑफर दे रही है। इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम है और इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

हाई पावर बैटरी पैक

इस नई बाइक में 4 Kwh की बैटरी मिलती है, यह बाइक एलईडी टेललाइट, अलॉय व्हील्स और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। यह एक बार फूल चार्ज होने पर 129 किलोमीटर तक चलती है। बाइक में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें सिंपल हैंडलबार के साथ तेज स्पीड इंजन पावर मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

सभी एडवांस फीचर्स

Ferrato Disruptor को चलाने का खर्च काफी कंपनी का दावा है कि यह बाइक महत 25 पैसे के खर्च में एक किलोमीटर तक चल सकती है। इस ईवी बाइक में ईको, सिटी और स्पोर्ट्स तीन राइडिंग मोड मिलते हैं। यह बाइक स्मार्ट ग्राफिक्स के साथ आती है, इसमें एलईडी लाइट दी गई हैं। बाइक में रियर मिरर, फुटपैग और साइड स्टैंड मिलता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts