Ola Electric Car: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला कम्पनी (Ola Company) का नाम भारत की ऑटो कंपनियों में शामिल हो गया है। ओला के व्हीकल्स अभी ऑनलाइन ही उपलब्ध थे लेकिन अब कंपनी अपने ग्राहकों को ऑफलाइन सुविधा देने की तैयारी कर रही है। जिसमे ओला अब देशभर में अपने 200 शोरूम खोलने जा रही है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी अगले साल मार्च तक देश में 200 शोरूम खोलने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि ओला के 20 एक्सपीरियंस सेंटर देश में पहले से ही खुले हुए है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर ही कंपनी के शोरूम की फोटोज भी शेयर की है। जिसमे ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिस्प्ले पर दिख रहा है।
टेस्ट राइड ले सकेंगे ग्राहक
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के अनुसार ग्राहक ओला के शोरूम में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का लाभ ले सकेंगे। भाविश अग्रवाल ने बताया, “ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी और टेस्ट राइड की सुविधा पसंद आ रही है. एक दिन में हजारों और बढ़ रहे हैं. एक्सपीरियंस सेंटर पर और भी ज्यादा लोगों को हमारे उत्पादों का देख सकेंगे।”
Opening up experience centres across the country. 20 already, more than 200 by March!
Customers loving the convenience of online purchases and test rides – thousands a day and growing.
Experience centres will enable even more people to experience our products! pic.twitter.com/euN08mZGRu
— Bhavish Aggarwal (@bhash) September 18, 2022
ओला करेगी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च
ओला कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ओला जल्द ही इलेक्ट्रिक कार (Ola Electric Car) भी लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें ओला कम्पनी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। विश्व इलेक्ट्रिक दिवस के मौके पर कंपनी ने अपनी इस कार की वीडियो के द्वारा थोड़ी सी झलक शेयर की थी जिसमें कार के डिजाइन को भी देख गया है। ओला की इस कार को बैंगलुरु के पास फ्यूचर फैक्ट्री में बनाया गया है। ओला की ये इलेक्ट्रिक कार 2024 तक लॉन्च हो सकती है।
ओला इलेक्ट्रिक कार (Ola Electric Car) की खासियत
ओला ने अपनी इस कार की पहली झलक 15 अगस्त को शेयर की थी।
ओला की ये इलेक्ट्रिक कार भारत में सबसे तेज इलेक्ट्रिक वाहन बताया जा रहा है।
इस कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज ले सकते है।
ये कार मात्र 4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है।
ओला की इस कार में पूरी छत कांच की होगी ओर इसकी खासियत ये होगी कि इस कार को आप बिना चाबी के भी चला पाएंगे।
और पढ़िए –