spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ola Electric: बिक्री में सबसे आगे रही ओला इलेक्ट्रिक, ग्राहकों ने जमकर की खरीददारी, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

Ola Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने दिसंबर 2022 में 25,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है। कंपनी ने दावा किया है कि पिछले महीने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक की 30 फीसदी की हिस्सेदारी रही है। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया कि, ” दिसंबर याद करने लायक रहा, जिसमें हमने 25000 स्कूटर्स बेचे और बाजार में अपनी हिस्सेदारी को 30% तक बढ़ाया है। भारतीय बाजार में ईवी क्रांति सही मायने में उड़ान भर चुकी है! 2023 में ये उड़ान और भी बड़ी होगी।”

पोर्टफोलियो में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर  

ओला इलेक्ट्रिक के पास मौजूदा समय में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिसमें ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) , ओला एस1 (Ola S1) और  ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) शामिल हैं। ओला एस1 एयर में कंपनी ने  2.5 kWh बैटरी पैक, ओला एस1 में 3 kWh बैटरी पैक और ओला एस1 प्रो में 4 kWh बैटरी पैक दिया है। रेंज की बात करें तो ओला एस1 एयर 101 किमी की रेंज, ओला एस1 141 किमी की रेंज और ओला एस1 प्रो 181 किमी की रेंज ऑफर करता है। 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो ओला एस1 एयर की कीमत 84,999 रुपये है। इसके अलावा ओला एस1 की कीमत  99,999 रुपये और एस1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये है। आपको बता दें, ओला एस1 एयर को कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था। 

ओला इलेक्ट्रिक की प्लानिंग

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)  भविष्य के लिए भी इलेक्ट्रिक सेगेमेंट में अपनी शानदार प्लानिंग कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक बहुत जल्द इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। वहीं, आने वाले समय में ओला कंपनी कई नए प्रोडक्ट बाजार में पेश करने वाली है। इसके अलावा कंपनी 2023 और 2024 में में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, नई इलेक्ट्रिक बाइक और कार भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी 2024 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts