spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ola के इस धांसू स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 190 km की रेंज, कीमत 70000 से कम

    Ola S1 X: ओला अपने स्कूटरों में स्टाइलिश लुक और हाई ड्राइविंग रेंज देता है। इसी कड़ी में कंपनी का एक धाकड़ स्कूटर है Ola S1 X. यह स्कूटर शुरुआती कीमत 69999 एक्स शोरूम में आता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 190 km तक चलता है। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स के बारे बताते हैं।

    स्कूटर में बड़ी हेडलाइट दी गई है

    Ola S1 X में 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इस धाकड़ स्कूटर में 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh तीन बैटरी पैक मिलता है। हाल ही में इसकी डिलीवरी शुरू की गई है। इसमें 3.5-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट दी गई है। यह कंपनी का हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    Ola S1 X में 3.5-इंच की LCD स्क्रीन

    स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और एलईडी लाइट आती है2h, 3 kWh और 4 kWh तीन बैटरी पैक मिलेगा Ola S1 X में 3.5-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जो इसके लुक्स को बढ़ाती है। स्कूटर का 3 kWh वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपए एक्स शोरूम और 4 kWh की कीमत 99,999 रुपए एक्स शोरूम है।  इसमें  7 कलर ऑप्शन और चौड़ी सीट दी गई है। यह स्कूटर 85kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts