spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Freewheeler Trike: लॉन्च हुई 3 पहिए वाली धांसू बाइक, दमदार इंजन व मिलेगी हज़ारों खूबिया, जानिए कितनी है कीमत?

Harley-davidson Freewheeler Trike: प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी शानदार बाइक को अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया है जिसको लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी ये बाइक इंडियन मार्केट में भी लॉन्च करेगी और फिलहाल कंपनी ने इसे ऑन ऑर्डर डिलीवर के तैयार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मोटरसाइकिल इसलिए बेहद खास है कि ये बेसिक क्वाड्रिसाइकिल है जिसका मतलब है इसमें 2 नहीं ​बल्कि तीन पहिए देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि कंपनी की इस बाइक का पुराना मॉडल भी मौजूद है लेकिन एडवांस फीचर्स के साथ कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करके और भी दमदार बनाया है। हार्ले की इस बाइक का नाम Harley-davidson Freewheeler Trike है जिसे 2023 में बड़े भरोसे के साथ मार्केट में उतारा गया है। 

जानिए क्या है Harley-davidson Freewheeler Trike में खास?

हार्ले की इस बाइक का कुल वजन 451 किलो है।
इस बाइक में आपको इलेक्ट्रॉनिक लिक्विड ब्रेकिंग, एबीएस, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 
यह बाइक कॉन्‍स्‍टेंट मैश पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ेगी। 
इसमें 4.5 स्ट्रोक के साथ 2750 सीसी का इंजन दिया गया है जोकि 90 हॉर्स पावर जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। 
मोटरसाइकिल में 55 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है। 
तीन पहिए होने के चलते इसकी स्पीड को गवर्न किया गया है। 

 जानिए कितनी होगी Harley-davidson Freewheeler Trike की कीमत?

अमेरिकन मार्केट में हर्ले कंपनी ने अपनी इस बाइक को 29999 डॉलर यानि 25 लाख रुपये में बिक्री के लिए तैयार किया है। इस बाइक में आपको 4 कलर ऑप्‍शन में भी मिलेंगे। इसमें 2 सिंगल टोन विविड ब्लैक और वाइट सेंड, वहीं डुअल टोन में ब्राइट बिलियर्ड ब्लू और बिलियर्ड ग्रे शामिल हैं। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts