spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Skoda की ये गाड़ियां लूट रहीं महफिल, चुपके से बढ़ा रही सेल्स, जानें किन फीचर्स के चलते लोगों को आ रही हैं पसंद

Skoda kodiaq: स्कोडा स्लाविया भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है। जबकि दूसरे नंबर पर स्कोडा कुशाक का नंबर आता है। इनके अलावा स्कोडा की कई एंट्री लेवल से लेकर एसयूवी सेगमेंट में गाड़ियां आती हैं। जानकारी के अनुसार स्कोडा स्लाविया औरि स्कोडा कुशाक दोनों मॉडल की मिलाकर बीते महीने 2,600 यूनिट से अधिक की बिक्री हुई है।

2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन

वहीं, स्कोडा कोडियाक की मार्च 2024 में केवल 136 यूनिट ही बिकी हैं। जबकि मार्च, 2023 में स्कोडा कोडियाक ने कुल 416 यूनिट कार की बिक्री की थी। स्कोडा कोडियाक लग्जरी कार है, इसमें हाई क्लास इंटीरियर के साथ तेज स्पीड इंजन और टचस्क्रीन फीचर्स मिलते हैं। स्कोडा कोडियाक 7-सीटर कार है जिसमें 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। यह हाई माइलेज देता है, कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

Skoda kodiaq में 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। कार में 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ रियर सीट पर चाइल्ड एंकर मिलता है। कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसे सॉलिड लुक्स देता है। इसमें  10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले है। कार में  पैनोरमिक सनरूफ है जो इसे हाई क्लास कार बनाती है। बाजार में इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts