spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Stryder Street Fire 21: स्ट्राइडर ने लॉन्च की साइकिल, सिटी बाइकर्स के लिए होगा शानदार ऑप्शन, कीमत 9,599 रुपये

Tata Stryder Street Fire 21: स्ट्राइडर ने एक नई साइकिल- स्ट्रीट फायर 21 स्पीड को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली साइकिल स्ट्रीट फायर रेंज (Street Fire range) में जोड़ दिया है। आपको बता दें, कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला ये सबसे लेटेस्ट प्रोडक्ट है, जिसमें आपको मल्टी-स्पीड साइकिल मिलने वाली है। इस साइकिल के वेरिएंट को डबल-वॉल एलॉय रिम्स (double-wall alloy rims) के साथ पेश किया है और इस साइकिल में स्ट्रीट फायर साइकिल को एक खास डेजर्ट स्टॉर्म (Street Fire Desert Storm) कलर ऑप्शन दिया है।

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर

स्ट्राइडर की ये नई साइकिल स्ट्रीट फायर रेंज में नई साइकिल सिटी बाइकर्स और लीजर राइडर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन होगी। अगर आप भी ऐसी ज्यादा समय तक चलने वाली और आसानी से हैंडल की जाती हो और कीमत में भी बजट में हो तो उनके लिए भी ये बाइक बहुत बढ़िया ऑप्शन है। आपको बता दें, स्ट्रीट फायर 21 स्पीड में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें मिलने वाला हीट रजिस्टेंट ग्राफिक्स और TIG–वेल्डेड 19-इंच स्टील फ्रेम स्ट्रीट फायर रेंज के क्लासिक फीचर को सामने लाता है। इस साइकिल को आप स्ट्राइडर की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत लेटेस्ट फीचर के साथ 9,599 रुपये है।

डिजाइन

स्ट्रीट फायर 21 स्पीड को शहरी परिवेश के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसलिए ये एक सिटी बाइक है। इसमें कम वजन वाला 19 इंच का कार्बन स्टील फ्रेम जोड़ा गया है और इस साइकिल को मजबूती देने के लिए इसमें डबल-वॉल अलॉय रिम्स दिया है, जिसमें शिमैनो 21-स्पीड गियरिंग लगा हुआ है। इसके अलावा ये साइकिल सफेद और डेजर्ट स्टॉर्म दोनों कलर स्कीम में पेश की गई है।

सिटी बाइकर्स के लिए होगा शानदार ऑप्शन

स्ट्राइडर के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने कहा कि ये साइकिल शहरी और दिलचस्प साइकिल राइडिंग की जरूरतों को ध्यान रखते हुए डिजाइन की गई है, जिससे इसकी कार्यक्षमता, स्थायित्व और शैली के संयोजन की तलाश में है। इसके आगे उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों द्वारा लेटेस्ट वेरिएंट के लिए किए गए खर्च के अनुरूप उचित एक्सपीरिएंस देने का प्रयास करती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts