Tata Altroz EV Electric Car: आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड चल गया है इसलिए अब कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। टाटा मोटर्स कंपनी ने अब टाटा Altroz EV इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लाॅन्च होने वाली है। टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार अभी तक की सबसे शानदार कार है। Altroz EV आईसीई एडिशन में पहला इलेक्ट्रिक एडिशन है। कंपनी ने दावा किया है कि टाटा की ये Altroz EV कार एक बार चार्ज करने पर 250 से 300 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। टाटा की इस Altroz EV को नेक्सन ईवी के जैसी ही बताई गयी है। इस कार में 245 Nm की टॉर्क और 129 हॉर्स पावर भी मिलती है और अधिक रेंज के साथ ये हर बार चार्ज पर लंबी दूरी को तय कर सकती है। इसमें लम्बी दूरी के लिए ही लिक्विड कूलिंग भी दी गयी है, जिससे ज्यादा दूरी तय करने पर इसकी बैटरी गर्म ना हो।
302 kwh की लिथियम आयन पैक बैटरी
अगर बात करें इस Altroz EV की बैटरी पावर की तो इसमें 302 kwh की लिथियम आयन पैक बैटरी दिया गया है जो कार के साथ मिलने वाले बॉक्स वॉल चार्जर से करीब 8 से 9 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा इस कार में फास्ट चार्जर का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे इस कार की बैटरी मात्र 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
कितनी है कार की कीमत?
अब बात करे टाटा कि इस Tata Altroz EV कि कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 13 से 14 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।
कार के फीचर्स
इस कार के फीचर्स के बारे में बताये तो इस में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों को स्पोर्ट करेगा। इस कार के डेस बोर्ड व दरवाजे पर एंबिएंट लाइट लगी है और अगर इस कार की सेफ्टी की बात करें तो इसमें ड्राइवर और यात्री दोनों की सेफ्टी के लिए 2 मानक एयर बैग, सेंट्रल लॉकिंग के साथ एबीएस दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें एक एंटी थेफ्ट अलार्म ,चाइल्ड डोर लॉक, रीयर कैमरा व सीट बेल्ट प्रिटेंशनर भी है , जो कार को सुरक्षित करता है। टाटा की ये Altroz EV कार एक 5 सीटर कार है जिसमे 5 से 6 लोग आसानी से सफर कर सकते है।
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत
Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?