spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Tata Cars: त्योहारों से पहले टाटा ने दी ग्राहकों को सौगात, 10 लाख रुपये की कीमत वालों कारों पर बंपर छूट

    Tata Cars Offers: भारत में अगले वीक नवरात्री का त्यौहार शुरू होने वाला है ऐसे में देश की सबसे जानी-मानी कंपनी टाटा अपने ग्राहकों को वाहनों की खरीद पर शानदार ऑफर्स दे रही है। TATA की कई 10 लाख रुपये के बजट वाली कार अब 10 लाख से भी कम कीमत में मिल रही है। आज हम आपको टाटा के 5 टॉप वेरिएंट की अलग-अलग कीमत बताएंगे। 

    Tata Tiago 
    इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Tata Tiago एसयूवी कार है जिसकी शुरूआती कीमत 5,39,900 रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7,46,900 रुपये है। टाटा की ये सबसे सस्ती कार है जो 6 लाख रुपये से कम की शुरूआती कीमत में मिल रही है। कंपनी की ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। 
     Tata Punch (टाटा पंच)
    टाटा की इस टाटा पंच की शुरूआती कीमत 5,92,900 रुपये है ,जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9,48,900 रुपये है। 

    Tata Tigor (टाटा टिगोर)
    टाटा की टाटा टिगोर कार की शुरूआती कीमत 5,99,900 रुपये है ,जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8,28,900 रुपये है। 

    Tata Nexon (टाटा नेक्सन)
    टाटा की इस टाटा नेक्सॉन की शुरूआती कीमत 7,59,900 रुपये है ,जबकि इसके टाटा नेक्सॉन के टॉप वेरिएंट की कीमत 13,94,900 रुपये है। टाटा की ये देश में सबसे अधिक बिकने वाले सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल है ,जिसकी अगस्त 2022 में 10,000 से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

    Tata Altroz (टाटा अल्ट्रॉज)
    टाटा की इस टाटा अल्ट्रॉज कार की भारत में शुरूआती कीमत 6,29,900 रुपये है और वहीं ,इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10,24,900 रुपये है। ये है टाटा के टॉप मॉडल जो आपको 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिल जायेंगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts