spot_img
Friday, May 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

SUV कार लवर्स की हो गई मौज, एक के बाद एक आ रहीं Tata, Mahindra और Renault ये नई गाड़ियां

Tata Curvv: बाजार एसयूवी गाड़ियों से अटा पड़ा है, मिडिल क्लास लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों को खरीद रहे हैं। वहीं, लॉन्च रूट या बिग फैमिली वाले बिग साइज एसयूवी के दीवाने हैं। इसी को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अगले कुछ माह में कई एसयूवी गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। यह गाड़ियां सात सीट तक होती हैं, इनमें आप अधिक सामान लेकर सफर कर सकते हो। गाड़ियों में पिछले सीट पर एसी, स्क्रीन और सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकर मिलता है। आइए आपको आने वाली नई एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

Tata Curvv

यह इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें ICE मॉडल प्लेअफार्म है, जो तेज स्पीड देता है। यह कार बाजार में 20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी। कार में ड्राइवर केबिन समेत छह एयरबैग कार में रियर सीट पर चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। कार में सभी लाइट एलईडी हैं। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर तक चलेगी।

Renault Duster

इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, जो हादसों से पहले अलर्ट करता है। अनुमान है कि इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। 2024 Renualt Duster 1.0 लीटर का इंजन मिलेगा। शुरुआती में इसमें केवल पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह हाई स्पीड कार अलॉय व्हील और हिल होल्ड असिस्ट के फीचर के साथ आएगी। यह कार सड़क पर करीब 100 बीएचपी की पावर देगी। इसमें 48 वोल्ट पावर का स्टार्टर लगाया गया है, जो इसे एडिशन पावर देगा। कार में 1.6 लीटर इंजन भी ऑफर किया जाएगा यह 4 सिलेंडर इंजन होगा।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Mahindra XUV500 SUV Coupe

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने XUV500 एसयूवी कूप के साथ अगले साल किसी समय मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में भी कदम रखेगी। आंतरिक रूप से कोडनेम S301, एक नई मध्यम आकार की एसयूवी जिस पर XUV500 नेमप्लेट होगा। इसे ब्रांड के लाइन-अप में XUV300 और XUV700 के बीच स्थित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts