Gold Car Tata Nano Cost 22 Crore: टाटा मोटर्स भारत की सबसे ज्यादा फेमस कंपनी है। टाटा ने भारतीय ऑटो बाजार में अपने कई शानदार वाहन लॉन्च किये हैं। टाटा की कार ज्यादातर किफायती बजट में होती है जो ग्राहकों को खूब पसंद आती है। ऐसी ही एक कार टाटा मोटर्स की नैनो मॉडल कार है जिसे टाटा ने बहुत ही सस्ती कीमत में उपलब्ध कराया था। इस टाटा नैनो (Tata Nano) कार की कीमत मात्र 2 लाख रुपए थी। इसकी इतनी कम कीमत होने के कारण ग्राहकों ने भी इसे खूब पसंद किया था। टाटा मोटर्स कंपनी ने अब सोने-चांदी और हीरे से कार बनाई है। इस 22 करोड़ की कार को एक गोल्ड प्लस ज्वैलरी के लिए एक ब्रांड अभियान में प्रदर्शित किया है। ये कार देखने में किसी ज्वैलरी से कम नहीं लग रही है और अभियान में इसकी कीमत 22 करोड़ बताई गयी है।
रतन टाटा (Ratan Tata) ने कार को किया प्रदर्शित
टाटा मोटर्स की ये यूनिक कार टाटा नैनो हीरे, सोने-चांदी और रत्नों से जड़ित है लेकिन इसको बिक्री के लिए नहीं बनाया गया है। आपको बता दें इस कार को टाटा कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने प्रदर्शित किया था। इस कार को बनाने में लगभग 8 महीने लगे और 30 से ज्यादा श्रमिकों ने सोने-चांदी के आभूषण को यांत्रिक टुकड़े में बदलकर बनाया है। आपको बता दें इस कार को बनाने में 80 किलो सोना और 15 किलो चांदी के अलावा हीरे और कीमती पत्थर भी लगे हुए है।
इस कार की कई कलाकारों ने मिलकर बनाया है
इस कार को भारतीय कला रुपी जैसे नकाशी, मीनाकारी और कई अन्य कलाकारी के साथ डिजाइन किया गया था। कीमती धातुओं से बनी इस टाटा नैनो कार की कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है जबकि टाटा नैनो की कीमत मात्र 2 लाख रुपये ही थी।इस सोने-चांदी और हीरे से बनी कार का उद्देश्य कंपनी के प्रोडक्ट के साथ-साथ कंपनी के आभूषण और कार की ब्रांड को भी बढ़ावा देना था। हालांकि, नैनो को टाटा ने भारत की मिडिल क्लास तक पहुंच बनाने के लिए बनाया था। नैनो की इस कार के बारे में खुद रतन टाटा ने बताया था, कि इस नैनो कार ने अपना लक्ष्य अभी हासिल नहीं किया। यह सस्ती कार बिक्री के मामले में उतनी प्रभावशाली नहीं रही जितनी इससे उम्मीद लगाई गयी थी।
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत
Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?