spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Nexon ने फिर मारी बाज़ी, जुलाई माह में बिकी सबसे ज्यादा गाड़ियां, जानें दूसरे नंबर कौन रही?

भारतीय कार बाजार में ऐसी बहुत सी कार जिनको लोगों ने खूब पसंद किया है। हम आपको बता रहे हैं ऐसी कारों के बारे में जो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। टाटा नेक्सॉन की कार कॉम्पैक्ट SUV जुलाई 2022 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हो चुकी है। इस साल जुलाई में टाटा नेक्सॉन की 14,214 यूनिट की बिक्री के साथ ही इसमें 38 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि हुई है। टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की कार की कीमत 7,59,900 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 13,94,900 लाख रुपए तक होती है। आपको बता दें ये कीमत टाटा नेक्सॉन के  एक्स शोरूम की है।
 

दूसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू कार (Hyundai Venue Car)

टाटा नेक्सॉन के बाद दूसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू कार है, जिसने टाटा पंच को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है 759900 रुपए से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 1394900 रुपए तक जाती है। यह सभी कीमत एक्स शोरूम है। आपको बता दें टाटा पंच की 12,000 ही यूनिट बिकी है जो केवल 47 प्रतिशत ही है। 

तीसरे नंबर पर टाटा पंच (Tata Punch) और चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी 

 टाटा पंच अपनी 11,000 की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है, तो चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी की ब्रेजा मॉडल कार है। अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले दिनों में इन कारों की बिक्री में वृद्धि हो सकती है।

5वें नंबर पर किआ सॉनेट (kia sonnet) और 6वें नंबर पर Toyota Urban Cruiser

किआ सॉनेट मॉडल 5वें नंबर पर बनी हुई है इसकी बिक्री में भी लगभग 6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसके आलावा टोयोटा की अर्बन क्रूजर भी मात्र 6,724  यूनिट्स की बिक्री के साथ ही 6वें नंबर पर आ गयी है। 

सातवे नंबर पर महिंद्रा XUV300

सातवे नंबर पर महिंद्रा XUV300 मॉडल रही है। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर भी महिंद्रा कंपनी की ही कार है जिसका मॉडल महिंद्रा थार है, इस मॉडल की कुल 3,616 यूनिट्स ही बिकी है। नौवे नंबर पर लिस्ट में  निसान मेग्रेनाइट की कार शामिल है, तो दसवें नंबर पर रेनॉल्ट किगर की कार बनी हुई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts