Tata punch: कंपनी इन दिनों हाईब्रिड और सीएनजी कारें बना रही हैं। जिससे लोग जिस इंजन मोड पर चाहे उन्हें चला सकें। इस कड़ी में टाटा ने अपनी सस्ती कार पंच में पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार की सेल में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Tata punch suv car में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है।
20.09 kmpl की माइलेज
कार में सीएनजी का इंजन 26.99km/kg की माइलेज देता है। Tata punch 88 बीएचपी की पावर देती है कार में 115 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह कार 20.09 kmpl की माइलेज पेट्रोल पर बड़ी आसानी से निकाल लेती है। कार में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार रियर-व्यू कैमरा और छह एयरबैग के साथ आती है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल
5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
Tata punch में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर आता है, जो सड़क हादसे से पहल अलर्ट जारी करता है। कार में 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो इसे हाई पावर देता है। हाल ही में कार का इलेक्ट्रिक इंजन लॉन्च किया गया है। कार में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी रनिंग कॉस्ट और सर्विस कॉस्ट कम है। कार का बेस मॉडल 6 लाख रुपये और टॉप मॉडल 9.52 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

