spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    Tata Punch: टाटा ने मिडिल क्लास को उसका सपना साकार करने का मौका दिया है। कंपनी की एक धाकड़ कार है जो इलेक्ट्रिक, सीएनजी और पेट्रोल तीनों इंजन ऑप्शन में आती है। यह 5 सीटर कार डुअल कलर ऑप्शन में भी आती है। खास बात यह है कि इसका बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है।

    कार में 187 mm  का ग्राउंड क्लीयरेंस

    इस जबरदस्त कार में 1199 cc का इंजन दिया गया है। यह कार टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि कार का CNG वर्जन 26.99 km/kg की माइलेज देता है। कार में 187 mm  का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। यह कार पेट्रोल पर 18.8 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ हाई पावर

    Tata Punch में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, कार को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले हुए हैं। इसमें छह एयरबैग और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है,। कार में 16 इंच के बड़े टायर साइज  और अलॉय व्हील आते हैं। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। इसमें  मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 88 PS की पावर मिलती है।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts