spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Tiago Electric Car: टाटा की कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू ,जानिए क्या है बुकिंग प्रक्रिया

Tata Tiago Electric Car: टाटा मोटर्स ने हाल ही अपनी टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार (Tata Tiago Electric Car) बाजार में लॉन्च की है। कंपनी ने 10 अक्टूबर से अपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च की इस कार की बिक्री के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें ,कंपनी ने टाटा टियागो ईवी कार को बीते महीने 28 सितंबर को लॉन्च किया था। टाटा टियागो की बुकिंग कंपनी ने 10 अक्टूबर से शुरू कर दी है ,लेकिन इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी। टाटा टियागो ईवी कार की कीमत 8.49 लाख रुपये है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स कंपनी ने इस कार के बारे में दावा किय है कि इस कार का बेस वैरिएंट एक बार चार्ज होने पर 250km और एक अन्य वैरिएंट एक बार चार्ज होने पर  315Km तक की रेंज दे सकते है।

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग प्रक्रिया  
-टाटा टियागो EV कार की बुकिंग के लिए सबसे पहले टाटा मोटर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tiagoev.tatamotors.com/ पर जाना होगा।
-इसके बाद वेबसाइट पर जाकर Book Now पर क्लिक करना होगा। 
-फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ,जिस पर आप सबसे पहले टाटा टियागो EV का वैरिएंट और को सेलेक्ट करेंगे। 
-इसके बाद अब चेकआउट पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल एड्रेस की डिटेल भरें। 
-फिर परमानेंट पार्किंग और बिलिंग एड्रेस की डिटेल देकर भुगतान करें। बुकिंग के लिए कम से कम 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट जमा करना होगा।

टाटा टियागो (Tata Tiago Electric Car) EV में के 7 वैरिएंट 
टाटा मोटर्स की टाटा टियागो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मिलने वाली सबसे सस्ती कार है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 70 वैरिएंट में लॉन्च किया है ,जिसमें अलग अलग चार्जिंग ऑप्शन दिए गए है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में  XE, XT, XT, XZ+, XZ+Tech LUX, XZ+ और XZ+Tech LUX वैरिएंट शामिल है। इन वैरिएंट में 19.2 KWh से लेकर 24 KWh तक बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3.3 KV AC से लेकर 7.2 KV AC तक चार्जिंग ऑप्शन भी मिल सकते है। 

टाटा टियागो ईवी के फीचर्स 
टाटा मोटर्स की सबसे कम कीमत में आने वाली टियागो इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने दो ड्राइविंग मोड दिए है।  इसके अलावा इस कार में  8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के बारे में टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि ये कार भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। कंपनी इस EV कार पर 1,60,000 किलोमीटर तक बैटरी और मोटर की वारंटी भी दे रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts