spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Low Hight Scooters: जिनकी हाइट है कम उनके लिए बेस्ट हैं भारत के ये 4 स्कूटर, जानिए कितनी है इनकी कीमतें?

Scooter is lowest in height: अगर आप अपनी कम हाइट को लेकर टू-व्हीलर की सवारी करने में थोड़ा हिचकिचाते हैं तो आज हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं ऐसे 4 स्कूटर्स के बारे में जिनकी आप आसानी से चला सकते हैं और सफर का भरपूर आनंद ले सकेंगे। भारतीय बाज़ार कई कंपनियों ने अपने कम ऊंचाई वाले स्कूटरों को बिक्री के लिए तैयार किया है और इन्हें महिलाएं से लेकर पुरूषों तक खूब चलाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि यह स्कूटर्स आपके बजट में भी आ जाएंगे क्योंकि इनकी कीमतें भी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रखी गई है। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में पहले नंबर कौन सा स्कूटर है?

1- टीवीएस जेस्ट 110 (TVS Zest 110)

पहले नंबर पर नाम आता है टू-व्हीलर वाहनों में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली कंपनी टीवीएस का जिसने टीवीएस जेस्ट 110 (TVS Zest 110) स्कूटर को बिक्री के लिए अपने शोरूमों में रखा है। इस स्कूटर की ऊंचाई 760 mm है और इसके फीचर्स व रेंज भी जबरदस्त है। अगर आप यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो एक्स शोरूम में इसकी कीमत 73,036 है।

2- प्लेज प्लस स्कूटर (Hero Pleasure Plus)

बाइक और स्कूटरों के मामले में देशभर के कोने-कोने में अपने ग्राहक बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी हीरो इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर आती है। हीरो का प्लेज प्लस स्कूटर (Hero Pleasure Plus) भी कम हाइट वालों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इस स्कूटर की ऊंचाई 765 mm है। इस स्कूटर को अगर आप खरीदना चाहते हैं इसके लिए आपको 68,368 (एक्स-शोरूम) देने होंगे।

3- होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)

तीसरे नंबर पर होंडा का होंडा एक्टिवा और होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर मौजूद है। जिसकी ऊंचाई 765 mm हैं और इसे खरीदने के लिए आपको अपनी जेब से 75,347 रुपए (एक्स शोरूम) अदा करने होंगे।

4- जुपिटर और जुपिटर (Jupiter and Jupiter 125 scooters)

चौथे नंबर पर आता है कि टीवीएस कंपनी का ही जुपिटर और जुपिटर 125 स्कूटर। यह स्कूटर महिलाओं में सबसे अधिक फेमस बना हुआ है और इसकी ऊंचाई भी 765 mm है। इन दोनों स्कूटरों की कीमतें 71,390 रुपए और 82,825 रुपए एक्स-शोरूम है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts