spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota Innova crysta: इनोवा पर बंपर प्यार लूटा रहे ग्राहक, हुई इतनी खरीदारी कंपनी को बंद करनी पड़ी बुकिंग

Toyota Innova crysta diesel variants: आजकल कार वाहन मार्केट में कारों की बहुत डिमांड है अलग-अलग कंपनी अपनी बेहतरीन फीचर्स वाली कार बाजार में लॉन्च कर रही है। जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे है। ऐसी ही एक कार के बारे में आज हम बताने वाले है। ये कार ग्राहकों को इतनी पसंद आयी है कि कम्पनी इसकी डिलीवरी भी नहीं कर आयी और अभी कंपनी ने आगे कि बुकिंग बंद कर दी है। 

हम बात कर रहे है टोयोटा इनोवा क्रिस्ट डीजल वेरिएंट कार (Innova crysta diesel variants) की। इस कार की कीमत इतनी ज्यादा होने के बाद भी लोगों को ये कार पसंद आ रही है। इस कार कि बुकिंग इतनी है कि कंपनी इसकी आपूर्ति भी नहीं कर पायी और इसकी बढ़ती बुकिंग को देखते हुए फ़िलहाल बुकिंग को रोक दिया है। आपको बता दें इनोवा क्रिस्टा (Innova crysta) भारतीय कार बाजार एसयूवी सेगमेंट में अभी तक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। कंपनी ने इस कार को डीजल वेरिएंट में बनाया है।   

डीजल वेरिएंट की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद

कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में बनाया था लेकिन पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले इसके डीजल वेरिएंट की ज्यादा डिमांड है। कंपनी ने कहा कि अभी जो बुकिंग हुई है उनकी आपूर्ति नहीं हो रही है इसलिए इसके डीजल वेरिएंट की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है। हालांकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग अभी बंद नहीं की है। कपंनी ने इस इनोवा क्रिस्टा कि बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसकी कीमत भी बढ़ा दी लेकिन कीमत बढ़ने के बावजूद इसकी मांग कोई कमी नहीं आयी। हालांकि कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि उन ग्राहकों को डीजल वैरिएंट की आपूर्ति करने की कोशिश की जा रही है, जिन्होंने इस फैसले से पहले ही इसकी बुकिंग कर ली है। 

Comment and let us know the type of music you’ll play inside your #InnovaCrysta when you go for one of your unforgettable trips. #UnmatchedJourneys #Awesome #ToyotaIndia #ToyotaInnova #Innova pic.twitter.com/c7NNcEdFwW

— Toyota India (@Toyota_India) August 24, 2022

इनोवा क्रिस्टा (Innova crysta) में शानदार हैं फीचर्स 

आपको बता दें टोयोटा कि इस इनोवा क्रिस्टा कार का लुक देखने में बेहद ही खूबसूरत है, जिसमे इसके  फ्रंट में क्रोम के बॉर्डर वाला पूरी तरह ब्लैक ग्रिल इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। वहीं , इस कार में  फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल टोन एलॉय व्हील और बहुत ही शानदार एलईडी हेडलैंप लगाया गया है। इसके साथ ही इस कार में 8 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है और इस इनोवा क्रिस्टा में एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्शन  भी मिलता है।

Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स 

Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स

Also Read – Electric Scooter GT Drive Plus: ये भारतीय स्कूटर देगा सिंगल चार्ज में 110 KM की रेंज, 4-5 घंटे में होगा फुल चार्ज, जाने फीचर्स

Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स

Also Read – Royal Enfield Electric Bike: मार्केट में धाक जमाने आ रही रॉयल एन्फील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक! फीचर्स होंगे और भी दमदार

Also Read – Ola S1 electric scooter launch: ओला की 131 KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, कीमत कम व फीचर्स जबरदस्त

Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत

Also Read – Ather 450X Gen 3 electric scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, जानिए कितनी है कीमत?

Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?

Also Read – Electric sedan EQS: 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली आलीशान मर्सिडीज कार भारत में लाॅन्च, देखें तस्वीरें

Also Read – BYD Atto 3 Electric SUV: भारत में जल्द धमाल मचाने आ रही है बीवाईडी एटो 3 एसयूवी, टाटा नेक्सॉन को मिलेगी टक्कर

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts