spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota की नई कार, 8 सीट और सुपर फीचर्स, जानें कितनी है कीमत?

Toyota Innova Crysta GX+: टोयोटा बिग साइज गाड़ियों का किंग है, इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी नई कार Toyota Innova Crysta GX+ लॉन्च की है, यह कार 2.4 लीटर का डीजल इंजन में आएगी। इसमें ऑटो फोल्डिंग ORVMs, वुडन पैनल, डुअल कलर इंटीरियर और 8 इंच की टचस्क्रीन जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कार में पांच कलर ऑप्शन हैं। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

टोयोटा की यह नई कार छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है, कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और पावर ब्रेक्स दिए गए हैं। कार का धाकड़ इंजन सड़क पर 150 PS की पावर और 343 Nm का टॉर्क देता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, इसें दो ड्राइवर मोड इको और पावर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा

Toyota Innova Crysta GX+ में दो ड्राइवर मोड दिए गए हैं। यह हाई एंड कार 5 स्पीड गियरबॉक्स और मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। कंपनी अपनी इस बिग साइज कार में 7 और 8 दोनों सीट ऑप्शन दे रही है। यह कारबाजार में शुरुआती कीमत 21.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। इसमें एडजस्टेबल सीट, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह मल्टी पर्पज कार है। इसमें लॉन्ग रूट पर ज्यादा थकान नहीं होती है। कंपनी इसमें कैप्टन सीट का भी ऑप्शन देती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts