Toyota Rumion G AT: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों का जलवा है, लोग कम कीमत की बिग साइज कार तलाशते हैं। इन कारों का सेकेंड हैंड मार्केट में भी हाई डिमांड है। अब टोयोटा ने अपनी Rumion का नया G ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च किया है, यह 7 सीटर है जो 13 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा रही है। आप महज 11 हजार रुपये देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं और 5 मई से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।
हिल होल्ड असिस्ट का फीचर
Toyota Rumion में 1.5 लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन सड़क पर 103 एचपी की मैक्सिमम पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कार के बैक डोर में क्रोम गार्निश दी गई है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार धाकड़ सेफ्टी फीचर्स जैसे एबीएस, हिल होल्ड, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
यह मल्टी पर्पज कार है, जिसमें आप सात सवारी और ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं। इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जिससे इसे चलाने में ज्यादा थकान नहीं होती है। यह कार सड़क पर 20.11 kmpl तक की माइलेज देती है। कार 7 इंच का स्मार्टप्ले कास्ट टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। कार में क्लाइमेट, लॉक और डुअल टोन अलॉय व्हील मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

