TVS Apache RTR 160: टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया ब्लैक एडिशन लॉन्च हुआ है। इस बाइक को पूरी तरह काले रंग के थीम में बनाया गया है। यह बाइक दिखने में बेहद डैशिंग लग रही है। इसमें हाई स्पीड के साथ जबरदस्त माइलेज मिलेगी। आइए इस बाइक के बारे में जानते हैं।
हाई स्पीड के लिए 17.39 bhp की पावर और 14.73 Nm का पीक टॉर्क
TVS Apache की नई बाइक में 5 कलर ऑप्शन में मिलती थी। बाइक की सीट हाइट 800 mm का है, जिससे इसे चलाना आसान है। इस धांसू बाइक का वजन 144 किलोग्राम, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। बाइक का बेस मॉडल 1.20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। इसमें हाई स्पीड के लिए 17.39 bhp की पावर और 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
बाइक में 5 वेरिएंट और तीन राइडिंग मोड
TVS Apache में 159.7 cc का इंजन दिया गया है, जो एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 5 वेरिएंट और तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। कंपनी 41.4 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है। यह हाई स्पीड एडवांस फीचर वाली बाइक है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद