spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

TVS Sports: फेस्टिव सीजन में इस बाइक पर मिल रहा है 8000 का भारी डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल

Festive Discount Offers on TVS Sports: भारत में अगले हफ्ते से फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और ऑटो कम्पनियाँ अपने वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को भारी छूट दे रही है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कोई टू-व्हीलर्स खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको बड़ा फायदा हो सकता है। TVS टू-व्हीलर्स कंपनी अपनी TVS  Sport बाइक पर इस फेस्टिव सीजन अपने ग्राहकों को वाहन खरीदने पर कई ऑफर्स दे रही है। 

8,000 रुपये की भारी छूट 

TVS टू-व्हीलर्स कंपनी अपने TVS  Sport बाइक पर 8,000 रुपये की भारी छूट दे रही है जिसमे 1200 रुपये की निश्चित छूट भी शामिल है।
टीवीएस की इस बाइक को आप 5,555 रुपये की डाउनपेमेंट पर भी घर ला सकते है।
कंपनी ये ऑफर सीमित समय के लिए ही दे रही है। 
टीवीएस का ये ऑफर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है। 

TVS Sport की माइलेज और टॉप स्पीड
टीवीएस की इस स्पोर्ट्स बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो ये बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ,इस बाइक की माइलेज की बात करें तो इसकी माइलेज भी 74 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

TVS Sport की पावर और इंजन 
टीवीएस की इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी ने 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है,जो 7350 आरपीएम पर 8.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इस बाइक में  4-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक भी दी गयी है। 

TVS Sport बाइक की डायमेंशन
टीवीएस की इस स्पोर्ट्स बाइक की लम्बाई 1950 मिलीमीटर है ,वहीं ,इसकी चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इस बाइक का व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिलीमीटर है।

TVS Sport बाइक में ब्रेक सिस्टम 
TVS की इस Sport बाइक में कंपनी ने  फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगाया है। इसके साथ ही इस बाइक के  रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इस बाइक के रियर में CBS फीचर दिया गया है। टीवीएस की इस स्पोर्ट बाइक में 10 लीटर की कैपेसिटी  वाला पेट्रोल टैंक दिया हुआ है।

TVS Sport की कीमत
TVS Sport बाइक के किक स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की शुरूआती कीमत भारत में 64,050 रुपये और सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट के साथ इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत भारत में 67,543 रुपये है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts