spot_img
Sunday, December 8, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Upcoming Maruti Cars: मार्किट में धूम मचाने आ रही है मारुति की ये दो 7-सीटर कारें, जानें क्या होंगे इनके फीचर्स

Maruti Upcoming Cars: मारुति सुजुकी लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और नई नई गाड़ियां इसमें जोड़ रही है। मारुति कंपनी बाजार में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी है। हाल ही में मारुति ने भारतीय बाजार में मारुति फ्रॉन्क्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो में दो नए मॉडल जोड़ने की तैयारी कर रही है, 7-सीटर कार होगी।

NEW MARUTI PREMIUM MPV

मारुति सुजुकी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित प्रीमियम एमपीवी पेश करने वाली है, जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का ही री-बैज वर्जन होगा। भारत में इंडो-जापानी वाहन निर्माता की ये सबसे महंगी कार होगी, जो हाइब्रिड तकनीक के साथ और बिना हाइब्रिड तकनीक दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें – MERCEDES-BENZ S-CLASS 450D: मृणाल ने खरीदी इतनी महंगी कार कीमत जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली, जानिए कैसे हैं फीचर्स?

इंजन और फीचर्स

मारुति की अपकमिंग एमपीवी 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के साथ 206Nm के टार्क और 186PS पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, बिना हाइब्रिड सेटअप में यह इंजन 205Nm और 174PS की टॉर्क पैदा करेगा। इसके अलावा मारुति की नई एमपीवी टोयोटा के मोनोकोक टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की जाएगी। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें एडीएएस, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटोमन फंक्शन वाली सेकंड रो सीट्स और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलेंगे। आपको बता दें, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित प्रीमियम एमपीवी जुलाई 2023 तक बाजार में दस्तक दे सकती है।

MARUTI 7-SEATER SUV

मारुति वाहन निर्माता कंपनी आने वाले सालों में प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट कार लॉन्च करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई मारुति 7-सीटर एसयूवी थ्री-रो SUV ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी। बाजार में लॉन्च होने के बाद नई मारुति 7-सीटर एसयूवी टाटा सफारी, हुंडई अल्केजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी इस एसयूवी की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के द्वारा करेगी।

यह भी पढ़ें – GOGORO E-SCOOTER: गोगोरो ने पेश किया गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर, 170 किमी की देगा रेंज, सेफ्टी के लिए मिलेगा सिंगल डिस्क ब्रेक

इंजन

मारुति की नई एसयूवी के बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें NA पेट्रोल इंजन और टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है और जिसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L Atkinson साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल होगा।

यह भी पढ़ेंऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts