Vehicle Parking: भारत में ज्यादातर लोग अपने वाहनों को सड़कों पर हो पार्क कर देते हैं। बाजार हो, ऑफिस हो या घर, लोगों ने सड़कों को आज के पार्किग स्थल बना दिया है जिससे सड़कों पर बेवजह का ट्रैफिक जमा हो जाता है। अब केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सड़क पर गलत तरीके से वाहन पार्क किये वाहनों की फोटो भेजेगा उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा। आपको बता दें सरकार इस नियम को बहुत जल्दी लागू करने वाली है।
सड़क हादसे भी होंगे कम
नितिन गडकरी ने कहा कि व्हीकल ड्राइव करने वाले लोग इस नियम को सुनने के बाद आश्चर्यचकित हो रहे है लेकिन इस नियम के लागू होने से शहरों में सड़कों पर लगने वाले जाम से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से वाहन पार्क करने वाले की इस गलती पर 1,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, इस नियम के लागू होने से सड़कों पर जाम के साथ ही सड़क पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।
फोटो भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम
पिछले दिनों कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा था कि इस कानून को लाने का मकसद गलत तरीके से वाहन पार्क करने की प्रवृत्ति को रोकना है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था, ‘मैं एक कानून लाने वाला हूं-उसके अनुसार जो भी सड़क पर वाहन पार्क करेगा, उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की जो फोटो भेजेगा उसे 500 रुपये इनाम के दिए जाएंगे।’
चार सदस्यों वाले परिवार में भी छह कारें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, लोग करोड़ों के घर तो बना लेते है ,लेकिन अपने वाहनों की पार्किंग के बारे में भूल जाते है ओर उनको सड़कों पर ही पार्क कर देते है। गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेरे रसोइये के पास नागपुर में दो सेकंड हैंड वाहन हैं। आज के समय में चार सदस्यों वाले परिवार में छह कारें होती हैं। इससे तो यही लगता है कि हमने सड़के दिल्ली वालों के वाहन खड़ा करने के लिए ही बनाई है।’