spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Volkswagen ले आया अपनी नई कार Tayron, लॉन्च से पहले ही फीचर्स हुए लीक, जानें कीमत

    Volkswagen Tayron: फॉक्सवैगन अपनी कारों में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देता है। कंपनी अपनी गाड़ियों में धाकड़ पावरट्रेन के साथ जबरदस्त न्यू जनरेशन फीचर्स देती है। कंपनी अब अपनी नई SUV volkswagen tayron लॉन्च करने वाली है। इस नई कार में आपका सभी एडवांस फीचर्स और कम्फर्ट मिलेगी। आइए आपका इस नई कार की डिटेल बताते हैं।

    कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    Volkswagen Tayron में पांच और 7-सीट दोनों ऑप्शन मिलेंगे। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल के साथ मिलेगी। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग पैड और रियर सीट पर एसी वेंट और पावर विंडो मिलेगी। कार में हाईपावर 2.0-लीटर का इंजन मिलेगा। कंपनी अपने इस इंजन का टर्बो वेरिएंट में पेश करेगी। यह हाई स्पीड कार है। इसमें बड़ी हेडलाइट दी गई हैं।

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    4WD और 2WD ऑप्शन मिलेंगे

    Volkswagen Tayron में 4WD और 2WD ऑप्शन मिलेंगे। बता दें 4WD यानि फोर व्हील ड्राइव में चारों पहियों को एक साथ पावर मिलती है। वहीं, 2 व्हील ड्राइवर में केवल दो टायर पावर जनरेट करते हैं। इस कार में 19.7kWh बैटरी पैक मिलेगी। यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगी। कार में रियर सीट पर सेफ्टी के लिए चाइल्ड एंकर मिलेगा। कार में एडवांस्ड असिस्टेंस ड्राइवर सिस्टम मिलेगा। कार में छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलेगा। कार में डुअल कलर ऑप्शन मिलता है।

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts