spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

भारत में इस ‘रंग’ की गाड़ियां सबसे ज्यादा, आपकी कार का रंग बताता है आपका ‘स्वभाव’

Cars Colors: सड़क पर गाड़ियां का एक रंग है, जो सबसे ज्यादा दिखता है। जानकारों की मानें तो आपकी कार का कलर आपके स्वभाव को भी बताता है। आपके वाहन का कलर आपकी मानसिक स्थिति पर भी असर डालता है। आजकल बदलते ट्रेंड्स के साथ नए कलर मार्केट में अवेलेबल हैं। न्यू जनरेशन का डुअल कलर पसंद हैं। बाजार में ब्राइट रंग मिल रहे हैं, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। एक रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन बाजार में सबसे ज्यादा सफेद रंग गाड़ियां बिकती हैं।

सफेद रंग है सबकी पहली पसंद

सफेद रंग शालीनता और शांति का प्रतीक है, यह ऐसा रंग है जिसे घर में सभी उम्र के लोग पसंद करते हैं। पापा के लिए इसे साफ करना आसान है तो दाद जी का यह रंग फेवरेट है। यंगस्टर्स इन पर अपनी पसंद के ग्राफिक्स लगा लेते हैं। इस रंग में हैचबैक, लग्जरी और एसयूवी सभी वर्ग की गाड़ियां बिकती हैं।

नीले, हरे रंग का क्या हाल

डिमांड को देखते हुए कंपनियों ने कलर्स में भी नए प्रयोग किए हैं, अब सफेद के अलावा ब्लू, ब्लैक और अन्य कई कलर्स की गाड़ियां स्पेशनल ऑर्डर पर मिलती हैं। एसयूवी ग्राहक खास तौर से हरे कलर को ज्यादा पसंद करते हैं। गोल्डन कलर की कार कम बिकती हैं। इसके साथ नीला, काला, हरा अब नए कलर ट्रेंड्स हैं। इसके अलावा बता दें इंडिया में इन दिनों एंट्री लेवल गाड़ियें के अलावा कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की ज्यादा डिमांड है।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts