spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने पर अखिलेश बोले “भगवान का जब बुलावा आता है तभी दर्शन होते हैं”

22 जनवरी को आयोध्या में रामलला की प्रण प्रतिष्ठा की जाएगी। देश के गणमान्य लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब तक आमंत्रण नहीं भेजा गया है। जब सपा प्रमुख अखिलेश से इस पर सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को लेकर जवाब दिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के सवाल पर कहा कि “हम सभी लोग उस परंपरा को मानते हैं कि जब भगवान बुलाते हैं तभी दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि घर से भगवान के दर्शन करके निकलते हैं। सीढ़ी उतरते ही भगवान के दर्शन होते हैं। दरवाजा खोलते ही भगवान के दर्शन होते हैं। अब आप ही बताइए कि किस भगवान के दर्शन करने जाऊं।”

“सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है”

बीजेपी से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदु और सनातन धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं। पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि “हिंदु को धर्म ही नहीं छलावा है”। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बयान पर सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों पर उन्होंने कहा कि “ये भाजपा वालों से पूछना चाहिए क्योंकि वे भाजपा में पांच साल रहे। आखिरकार उनके दल में रहकर उन्होंने इस तरह के बयान क्यों नहीं दिए फिर बोले कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं। सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है।”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts