spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    BJP नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ ED में शिकायत दर्ज, महिलाओं को पैसे बांटने का लगा आरोप

    Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामाला सामने आ रहा है, जहां विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने के आरोपी प्रवेश वर्मा की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आप सांसद संजय सिंह ने ED दफ्तर पहुंचकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ईडी दफ्तर पहुंचकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।

    सांसद संजय सिंह पहुंचे ED दफ्तार

    दिल्ली चुनाव में ‘कैश’ की राजनीति आपको बता दें कि बुधवार से ही आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर भाजपा को घेर रही है और चुनाव में कैश की एंट्री को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है।

    अपनी ही पार्टी के पार्षद पर भड़कीं महापौर, बोली- बदमाशी करोगे, तो अभी दिक्कत…

    CM आतिशी ने लगाया आरोप

    सीएम आतिशी ने कहा कि प्रवेश वर्मा को सांसद रहते जो सरकारी बंगला मिला था, उसमें अलग-अलग झुग्गियों से महिला मतदाताओं को बुलाया जाता था। आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। मैं ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस को बताना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर करोड़ों रुपए कैश पड़े हैं। अगर वो अभी चले गए तो बीजेपी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी।

    प्रवेश वर्मा की तरफ से आई सफाई

    बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा कहते हैं, कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज दिल्ली के अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी। आप सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं। अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर सफाई देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, मेरे पिता ने 25 साल पहले राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था बनाई थी। गुजरात में आए दो भूकंप के बाद हमने वहां दो गांव बसाए थे। हमने वहां 2 हजार से ज्यादा घर बनाए थे।

    कुंवारे लड़को को फंसाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दुल्हन समेत चार गिरफ्तार

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts