spot_img
Sunday, February 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कुंवारे लड़को को फंसाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दुल्हन समेत चार गिरफ्तार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा, जहां सूरजपुर में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसने कुंवारे लड़कों को डराकर रख दिया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह इन लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उनकी लड़कियों की शादी उनसे करवा देता है और फिर दूल्हे के घर का सारा सामान लेकर भाग जाता है। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मालती, संतोष, आमिर और प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये लोग कुंवारे लड़कों को ढूंढकर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। ये लोग ज्यादातर अंधे, विधुर और तलाकशुदा लोगों को अपना निशाना बनाते थे। गिरफ्तार किए गए ये लोग अपने गिरोह की लड़की को दुल्हन बताकर रिश्ता तय करते थे।

Ganjdundwara: पुनः विवादों में घिरा नगर पालिका परिषद, चेयरमैन व ईओ पर लगे भ्रष्ट्राचार के आरोप

ऐसे कीमती जेवर की करती थी चोरी

शादी के बाद लड़की अपने ससुराल पहुंचती है और मौका मिलते ही ससुराल से कीमती जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाती है। कोई लड़की की मां बनकर, कोई लड़की का चाचा बनकर, कोई लड़की का भाई बनकर तो कोई लड़की का दादा बनकर शादी तय करता था। लड़की को गरीब और लाचार बताकर कुंवारे युवकों को फंसाया गया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली में बवाल केजरीवाल की फ़र्जी योजनाओं का खुलासा, FIR की मांग

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts