spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कौन हैं मोहन यादव जो बने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा तय कर लिया है। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव होगें, विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। मोहन यादव देश में बीजेपी का पहले यादव सीएम होगें। वहीं राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम का पद दिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया है।

मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मोहन यादव ने कहा कि “छोटे से कार्यकर्ता को सीएम बनाया है उसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं, मुझे उम्मीद है कि आप सभी का सहयोग मिलेगा”

58 साल के मोहन यादव का राजनीतिक करियर 1984 में शुरू हुआ तब वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य थे। उसके बाद वो आरएसएस के सदस्य बने. मोहन यादव संघ के करीबी बताए जाते हैं। शिवराज सिंह सरकार में मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। ओबीसी समाज से आने वाले मोहन यादव के नाम पर बीजेपी विधायक की बैठक में मुहर लगी। मोहन यादव साल 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने थे। दूसरी बार 2018 एक बार फिर से उज्जैन दक्षिण सीट से जनता ने उनको विधायक चुना था। 2 जुलाई 2020 को शिवराज सरकार में वह कैबिनेट मंत्री बने और उनको उच्च शिक्षा मंत्री का कामकाज सौंपा गया था।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की रेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा का नाम शामिल था।

मध्यप्रदेश विधानसभा के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी। लेकिन, वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 163 सीटों पर जीत हासिल हुई,जबकि कमलनाथ के चेहरे पर लड़ रही कांग्रेस महज 66 सीटों पर ही सिमट कर रह गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts