spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मुसलमानों का नए साल का जश्न मनाना नाजायज: मौलाना शहाबुद्दीन

एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न की तैयारी में डूबा तो वहीं दूसरी तरफ मौलाना ने मुस्लिमों को नए साल के जश्न मनाने पर हिदायद दे दी है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी करके कहा कि नए साल का जश्न् मनाना जायज़ नहीं है, इस तरह के कार्यक्रम फूजूल खर्ची और लहब व लइब (खुराफात) के दायरे में आते हैं, इसलिए शारीयत ने इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन करने और भाग लेने वालों को शक्ति से रोका है, शारीयत इस तरह के कामों को नाजायज करार देती है।

“क़यामत के दिन खुदा को जवाब देना होगा”

मौलाना ने कहा कि मैं तमाम मुस्लिम नौजवानों से कह रहा हूं कि नए साल का जश्न् न मनाएं,शारीयत के वसूलों का ख्याल रखें अगर इस तरह के खुराफाती प्रोग्रामो में शिरकत करेंगे य पैसा खर्चा करेंगे तो क़यामत के दिन खुदा को जवाब देना होगा और सख्त गुनेहगार होगो, इसलिए बचें।

मौलाना ने कहा कि नया साल आना खुशी की बात नहीं है बल्कि ये गैर करने वाली बात की हमारी जिंदगी का एक साल कम हो गया। मौलाना ने कहा कि नए साल के जश्न मनाने की सूचना अगर हमें मिली तो मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता उसको शक्ति से रोकने के लिए मजबूर होंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts