तूफान मिचौंग के चलते तमिलनाडु में भारी तबाही देखने को मिली है। यहां एक ही दिन में सबसे ज्यादा 50 सेमी बारिश हुई है। बारिश के चलते कई इलाके पिछले दो दिनों से बाढ़ में डूबे हैं। कई इलाकों में 72 घंटे से बिजली नहीं है तो कहीं इंटरनेट बंद पड़ा है। भारतीय वायु सेना लगातार बाढ़ में फंसे लोगों तक खाना पहुंचा रही है।
More than 30 people wer taken out from our villa community with many old people as well
Thanks to the firemen who helped us all and are helping other people in karapakkam…We gave them some food that we had..
Please help these people as well ..they are workin non stop n… https://t.co/1FmJoGSPzV
— VISHNU VISHAL – VV (@TheVishnuVishal) December 5, 2023
चैन्नई में फंसे आमिर खान
इस बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान भी चैन्नई में फंसे हुए हैं। तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी बताई है। उन्होंने दिखाया कि कैसे उनके घर में पानी भर गया है। एक्टर विशाल ने नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो रेस्क्यू टीम के साथ है। उसी तस्वीर में उनके साथ सुपरस्टार आमिर खान भी है।
24 घंटे में हुआ रेस्क्यू
आमिर खान काफी दिनों से चैन्नई में ही रह रहे थे। उनकी मां जीनत हुसैन का चैन्नई में इलाज चल रहा है। रेस्क्यू टीम ने दोनों एक्टरों को 24 घंटे बाद बाहर निकाल लिया है। एक्टर विष्णु विशाल के बारे में बात करें तो उन्हें जल्द ऐश्वर्या रजनीकांत की नई फिल्म लाल सलाम में नजर आएंगे।
सीएम ने केंद्र से मांगा 5 हजार करोड़
इस तूफान की वजह से तमिलनाडु में 2 दिनों में 3 महीने की बारिश हो गई। पूरा चेन्नई शहर पानी में डूब गया, जिसके कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। CM एमके स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5060 करोड़ रुपये की राहत की मांग की।