19 नवंबर को वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम की हार से हर इंडियन फैंस काफी मायूस है। भारत का तीसरा विश्वकप जीतने का सपना भी टूट गया। कई फैंस सदमे से उबर भी नहीं पाए। इस बीच पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से बुरी खबर सामने आई है। यहां विश्वकप में हार के चलते 23-23 साल के दो युवकों ने आत्महत्या कर ली।
Tragic aftermath of India's Cricket World Cup loss: Two suicides reported in Bankura in West Bengal, and Jajpur in Odisha. Heartbreaking news.
Follow @orderofindia for more.#CricketWorldCup #SuicidePrevention #Cricket #Suicide #Worldcupfinal2023 #WestBengal #Odisha pic.twitter.com/qcJjBhGiAH
— Order of India (@orderofindia) November 21, 2023
फाइनल में हार से दुख फैंस ने की सुसाइड
भारत के विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में एक 23 साल युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि यह घटना बेलियाटोर थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले सिनेमा हॉल के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुई है।
कपड़े की दुकान पर काम करता था युवक
राहुल लोहार नाम का युवक इलाके में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। उसने फाइनल मैच देखने के लिए रविवार को छुट्टी ली थी। परिजनों का दावा है कि भारत की हार से दुखी होकर युवक ने आत्महत्या की। परिवार ने बताया कि उसके जीवन में कोई समस्या नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ओडिशा में एक युवक ने की आत्महत्या
वहीं आत्महत्या का दूसरा मामला ओडिशा के जाजपुर से है, जहां पुलिस ने बताया कि 23 साल एक व्यक्ति रविवार रात मैच के तुरंत बाद बिंझारपुर इलाके में अपने घर में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान देव रंजन दास के रूप में हुई है। दास के एक संबंधी ने बताया कि वो भावनात्मक विकार संबंधी समस्या से जूझ रहा था और इसके लिए उसका इलाज जारी था।
परिजनों ने बताया कि दास भारत के मैच हारने के बाद काफी दुख हो गया था। वहीं पुलिस ने बताया कि हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं सिलीगुड़ी में एक चाचा-भतीजा ने हार के गम में अपना सिर मुंडवा लिया।