RBI Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 6 से 8 फरवरी को होने जा रही है। 8 फरवरी को समिति लिए गए फैसला को सुनाएगी। ऐसे में होम लोन, कार लोन सहित दूसरे लोन लेने वाले लोगों को राहत की उम्मीद हैं। कुछ का मानना हैं कि उनकी EMI भी कम होगी। एक्सपर्टस् का मानना हैं कि इस बार रेपो रेट में कटौती की उम्मीद नगण्य है। वहीं इस पूरे मामले पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान चीफ सिद्धार्थ खेमक को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक ब्याज की दरों में पहले की तरह ही जारी रखेगा।
फरवरी 2023 से रेपो रेट में परिवर्तन नहीं
आपको बता दें कि RBI ने कोरोना महामारी के बाद से रेपो रेट में 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वहीं, रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि मुद्रास्फीति पहले ही काफी हद तक बैंक के 2% -6% टारगेट सीमा के भीतर रही है। ऐसे में उम्मीद कम ही है कि रेपो रेट में कोई बदलाव हो।
RBI गवर्नर भी दे चुके संकेत
हाल ही कुछ हफ्ते पहले भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख शक्तिकांत दास ने विश्वास जताया था कि मौजूदा समय में मौद्रिक नीति मुद्रास्फीति को उसके 4 प्रतिशत मध्यम अवधि के लक्ष्य पर वापस लाया जा सकता है। लेकिन मुद्रास्फीति लक्ष्य के ऊपरी बैंड के पास है और भारत ने तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का जलवा बरकरार रखा है, ऐसे में फिलहाल निकट भविष्य में दर में कटौती की उम्मीद नही के बराबर है।
यह भी पढ़ें: ध्यान दें इन्वेस्टर्स! 7 फरवरी को खुलेगा ₹570 करोड़ IPO, 393-414 रुपये प्रति शेयर होगा प्राइस बैंड!