- विज्ञापन -
Home Business Budget 2023: उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मिलेगी 200 रुपये की...

Budget 2023: उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी, बजट 2023 में बढ़ा सकती है सरकार इस योजना का बजट

- विज्ञापन -

Ujjwala Yojana: बढ़ती महंगाई के बीच घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गयी है। इस बार महिलाएं बजट 2023 से उम्मीद लगा रही है कि वित्त मंत्री उनके लिए कोई राहत भरी खबर ला सकती है। इसके अलावा केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से महिलाओ के लिए प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) चलाई जा रही है, जिसके तहत लोगों को फ्री गैस सिलेंडर मिल रहे हैं। वर्तमान वित्‍त वर्ष में इस योजना के लिए सरकार ने करीब 5812 करोड़ का बजट तय किया है। इस योजना के तहत एक साल में 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। अब बजट 2023 में लोगों को उम्मीद है कि आगे भी सरकार की ओर से ये सब्सिडी मिलती रहेगी। 

   

गैस सिलेंडर पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ 

केंद्र सरकार (Central Government) की उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत एक साल में मिलने वाले 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ मिलता है। हर एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी के तहत 200 रुपये दिए जाते हैं। सरकार इस वित्त वर्ष में भी इस स्कीम को आगे बढ़ा सकती है और 100% लोगों तक इस योजना को पहुंचानेके लिए आगे बढ़ा सकती है। 

9 करोड़ लाभार्थियों को मिल चुका है लाभ 

गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में पिछले कुछ समय से बेतहाशा बढ़ाेतरी हुई है। बढ़ती कीमतों से गरीबों पर इसका बोझ न पड़े, इसलिए मई 2021 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। इसके तहत एक वित्‍त वर्ष में 12 सिलेंडर पर  200 रुपये की सब्सिडी (Subsidy) का लाभ दिया गया है। आपको बता दें, इस योजना के तहत देश के लगभग 9 करोड़ से भी ज्‍यादा लोग इसका लाभ ले चुके हैं। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए में सरकार ने इस स्कीम के लिए 5812 करोड़ रुपये का बजट रखा है। 

उज्जवला योजना क्‍या है ? 

उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को एलपीजी गैस (LPG Gas) कनेक्शन फ्री में दिया जाता है। इसके लिए लोगों को 1,600 रुपये की वित्तीय सहायता दे जाती है। इसके फ्री रिफिल और चूल्हा भी दिया जाता है, सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2016 में की थी। उज्जवला 2.0 को 10 अगस्त 2021 में शुरू किया गया था, जिसके तहत छूटे हुए परिवारों को भी गैस सिलेंडर पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया था। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version