spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मार्च में कर लें BANK और आधार से जुड़े ये काम, नहीं तो होगा नुकसान

Financial Year 2023-24: चालू वित्त वर्ष को खत्म होने में लगभग एक महीना और शेष बचा है। ऐसे में कुछ वित्तीय मामले हैं जिन्हें मार्च की शुरुआत में निपटाने की जरूरत है। अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह नुकसान टैक्स या मुआवजे के रूप में हो सकता है। अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए आज ही इन कार्यों को नोट कर लें।

14 मार्च से पहले आधार अपडेट करें

अगर आप आधार कार्ड में छोटे-मोटे बदलाव करना चाहते हैं तो 14 मार्च तक फ्री में कर सकते हैं। इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। माई आधार साइट पर आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च है। आप पहचान प्रमाण और पते के दस्तावेज देकर इसे अपडेट कर सकते हैं। myaadhaar.uidai.gov.in पर आपका काम फ्री में हो जाएगा।

SBI अमृत कलश एफडी

एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी में रुपये जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। इस विशेष एफडी की अवधि 400 दिनों की है और इस पर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.60 प्रतिशत है।

एसबीआई वीकेयर सीनियर एफडी

एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट की भी समय सीमा 31 मार्च है। SBI WeCare के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को अगर इस योजना में निवेश करना है तो उन्हें 31 मार्च 2024 से पहले फॉर्म भरना होगा।

पेटीएम पेमेंट बैंक सेवा

पेटीएम पेमेंट बैंक सेवाओं की अंतिम तिथि 15 मार्च है। इसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक कोई भी टॉपअप या नया डिपॉजिट स्वीकार नहीं कर सकता है। यानी 15 मार्च के बाद कोई डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजेक्शन, टॉप-अप सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। सिर्फ कैशबैक और रिफंड मिलेगा।

यह भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था में तूफानी उछाल! GDP वृद्धि दर अनुमान से बेहतर 8.4 फीसदी रही

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts