spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    दुनियाभर में Facebook Instagram एक साथ हुए डाउन, यूजर्स सोशल मीडिया पर निकाल रहे भड़ास

    Facebook Instagram Server: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व इंस्टाग्राम पूरी दुनिया में एक साथ ठप्प हो गया। जिसके बाद से यूजर्स लगातार परेशान हो रहे हैं। मेटा प्लेटफॉर्म के दोनों सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अचानक काम करना बंद कर दिया है। इसको लेकर लगातार यूजर्स X पर #Facebook Instagram Down लिखकर पोस्ट कर रहे हैं।

    फेसबुक पर यूजर्स Login नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स लगातार अन्य सोशल मीडिया एंकाउट पर फेसबुक व इंस्टाग्राम को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। मंगलवार रात फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है। जो खबर लिखे जाने तक ठीक नही हुआ हैं। इसके अलावा यूजर्स ने Instagram के काम नही करने की भी शिकायत दर्ज कराई है।

    यूजर्स फोन कर पूछ रहे एक-दूसरे से

    उपयोगकर्ता लगातार सोशल मीडिया पर इनके डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स एक-दूसरे से फोन पर बात कर फेसबुक के डाउन होने के बारे में पूछ रहे हैं। मेटा कंपनी के दोनों फेसबुक व इंस्टाग्राम के दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स हैं ऐसे में इनके काम नही करने से दुनिया में हाहाकार मचना स्वभाविक हैं।

    इससे पहले भी हो चुका है सर्वर डाउन

    यह पहला मौका नहीं हैं जब मेटा के इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने काम करना बंद किया हो, इससे पहले भी 2021 में फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित व्हाटस्एप तीनों के सर्वर एक साथ में डाउन हो गए थे। इसके अलावा 2023 में भी सर्वर डाउन हो चुका हैं। बता दें वर्तमान में फेसबुक के अकेले पूरी दुनिया भर में 200 करोड़ डेली से एक्टिव यूजर हैं।

    यह भी पढे़ं: 1 अप्रैल को होगा इन दोनों बैंकों का विलय, RBI ने दी मंजूरी, जानिए शेयरधारकों को मिलेंगे कितने शेयर?

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts