spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Indian Railways: रेल मंत्री ने भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन को दी हरी झंडी, अब धार्मिक यात्रा करने वालों को मिलेगी एसी की सुविधा

Indian Railways Latest News: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर नई-नई सुविधाएं देता रहता है। अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway minister ashwini vaishnaw) ने धार्मिक यात्रा करने वालों को खुशखबरी देते हुए भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। इस ट्रेन में अब धार्मिक जगहों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को एसी की सुविधा मिलेगी। अगर आप भी कहीं धार्मिक यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो इस ट्रेन यात्रा करने का मजा ले सकते हैं। आपको बता दें, भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव, मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। 

दिल्ली से रवाना होगी ये ट्रेन 

भारत गौरव ट्रेन में यात्रियों को थर्ड एसी की सुविधा मिलेगी और इसमें एक बार में लगभग 528 यात्री सफर का मजा ले सकते हैं। ये ट्रेन आईआरसीटीसी की ओर से संचालित की जाएगी और इस ट्रेन का सफर दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगा। 

कहां होगा इस ट्रेन का स्टेशन? 

रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर और लखनऊ स्टेशन पर रुकेगी और इसके बाद 1 फरवरी को ट्रेन दिल्ली वापस आएगी। आपको बता इससे पहले रेलवे धार्मिक यात्रा के लिए रामायण सर्किट ट्रेन का भी संचालन कर रही है और इसकी सफलता को देखते हुए ही रेलवे ने अब इस ट्रेन की शुरुआत की है। 

कहां कर सकते हैं यात्रा?

आईआरसीटीसी ने जानकारी दी कि इस पैकेज के तहत यात्रा 7 रात और 8 दिन के लिए होगी, जिसमें आपको वाराणसी, काशी विश्वनाथ, कॉरिडोर, गंगा आरती, दशाश्वमेघ घाट, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, समुद्र, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, उदयगिरि गुफाएं, कोणार्क में सूर्य मंदिर, बैजनाथ में बैद्यनाथ धाम ज्योर्तिलिंग मंदिर और गया में विष्णुपद मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा। 

कितना आएगा खर्च 

भारत गौरव ट्रेन के तहत यात्रा करने के लिए किराए की बात करें तो प्रति व्यक्ति 17655 रुपये खर्च करने होंगे। इसके साथ ही यात्रियों को ताजा पका हुआ शाकाहारी भोजन मिलेगा और ट्रेन में मनोरंजन के साथ-साथ पब्लिक अनाउंसमेंट के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुआ है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts