spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

LPG गैस सिलेंडर के दामों में फिर हुई कटौती, जानिए आपके शहर में क्या हैं सिलेंडर के दाम?

LPG Cylinder Price: देश में महंगाई की मार झेल रहे नागरिकों के लिए गैस सिलेंडर के दामों को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कईं गैस कंपनियों ने अगस्त में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडरों की के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया जो थोड़ा हैरान करने वाला है। खबर है कि गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रूपये की कटौती की है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1976 रूपये हो गई है।

The price of a commercial LPG cylinder has been cut by Rs 36 from today. With this latest reduction, a 19 kg commercial LPG cylinder will cost Rs 1,976, instead of Rs 2012.50.

— ANI (@ANI) August 1, 2022

नए रेट के मुताबिक, एक अगस्त से कोलकाता में यह 2095.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 रुपये व चेन्नई में 2141 रुपये में मिलेगा। आपको बता दे कि बीते 1 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हुआ था और गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में राहत देते हुए 6 जुलाई को 9 रूपये की कटौती की थी। इन सबके बीच घरेलू गैस सिलेंडर के दाम वैसे के वैसे ही हैं जिससे गरीब व मिडिल क्लास वर्ग काफी परेशान है। गौरतलब है कि पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर 50 रूपये महंगा हुआ था। इसके बाद से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1053 रूपये चल रहे हैं।

जानिए अपने शहर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

राजधानी दिल्ली 1053 रूपये
लखनऊ 1090.5 रुपये
मुंबई 1053 रूपये
पटना में 1142. 5 रूपये
रांची में 1110.5 रूपये
कोलकाता में 1079 रूपये
भोपाल में 1058.5 रूपये
चंडीगढ़ में 1062. 5रूपये
जयपुर में 1056.5 रूपये
बेंगलुरु में 1055.5 रूपये
चेन्नई में 1068.5 रूपये
अहमदाबाद में 1160 रूपये

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts