spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

LPG Connections: एलपीजी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लॉन्च किया 5 क‍िलो का गैस सिलेंडर, जानें पूरी खबर

LPG Connections: एलपीजी कनेक्‍शन (LPG Connection) को लेकर बड़ा अपडेट समाने आया है। अगर आप भी एलपीजी कनेक्‍शन का उपयोग करते हैं, तो आपको बता दें, प‍िछले 9 सालों में देश में रिकॉर्ड 17 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं और इसके साथ ही अब रसोई गैस ग्राहकों की संख्‍या बढ़कर 31.26 करोड़ पर पहुंच गई है। अप्रैल, 2014 में सक्रिय घरेलू एलपीजी ग्राहकों (LPG Customer) की संख्या 14.52 करोड़ थी, जो अब मार्च 2023 में बढ़कर 31.36 हो गई है।

एलपीजी सिलेंडर मिलने में लगता थे 7 से 10 दिन

ग्राहकों की संख्या में दोगुनी वृद्धि का कारण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) है। इस योजना के तहत एलपीजी का दायरा 2016 में 62 प्रतिशत था, जो साल 2022 में बढ़कर 104.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पहले के समय में एलपीजी गैस (LPG Gas) कनेक्शन बहुत इंतजार करना होता था, जिसमे लगभग 7 से 10 दिन का समय लगता था। लेकिन अब रसोई में गैस कनेक्शन की जरूरत हो तब कनेक्शन जाता है और कहीं जगहों पर तो एक ही दिन में कनेक्शन कराने पर सिलेंडर भी मिल जाता है।

लॉन्‍च क‍िया 5 क‍िलो का सिलेंडर

देश में ऐसे बहुत से ग्राहक है, जिन्हें गैस की कम जरूरत रहती है और कुछ की खरीद क्षमता बहुत कम होती है। इसलिए उनके लिए बड़ा सिलेंडर खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है। अब ऐसे ग्राहकों के लिए सरकार ने 5 क‍िलोग्राम का सिलेंडर लॉन्च किया है। पीएमयूवाई (PMUY) 1 मई, 2016 को शुरू की गई थी और अब इस योजना के तहत 30 जनवरी, 2023 तक जारी किये गए कनेक्शन की संख्या 9.58 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

31 जनवरी, 2022 को प्राप्त किया लक्ष्य

पीएमयूवाई (PMUY) के तहत 10 अगस्त, 2021 में उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत की गई थी। इसका लक्ष्य एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन लोगों तक उपलब्ध कराना था और इस योजना का लक्ष्य 31 जनवरी, 2022 को पूरा कर लिया गया है। वहीं, आवेदनों की बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने इसके तहत 60 लाख कनेक्शन और देने का फैसला किया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts