spot_img
Sunday, October 26, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई budget session की शुरुआत, मुर्मू ने दिया सरकार के कामकाज का ब्यौरा

    Budget Session 2024: बुधवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ हो गई है। राष्ट्रपति ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण तथा महिलाओं को आरक्षण देने के प्रावधान वाला कानून पारित होने का जिक्र करते हुए घोषणा की, कि सरकार परीक्षा में होने वाली कालाबाजारी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अभिभूत है और इसे रोकने के लिए जल्दी ही एक कानून बनाएगी।

    राष्ट्रपति ने बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उन्होंने नए संसद भवन में संबोधन देते हुए कहा कि यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है। कोई देश तभी तेजी से प्रगति कर सकता है जब वह बीते दिनों की चुनौतियों को परास्त कर देता है और भविष्य के निर्माण के लिए ऊर्जा लगाता है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 सालों से देश ने ऐसी परियोजनाओं को पूरा होते देखा जिनके लिए लोग वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे।’’

    सरकार जल्द लाएगी पेपर लीक पर कानून

    उन्होंने कहा कि भारत को पहले विश्व की पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया जाता था लेकिन अब भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। राष्ट्रपति ने महिला आरक्षण कानून का उल्लेख करते हुए कहा मैं नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित करने के लिए सभी सदस्यों का अभिवादन करती हूं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली घपलेबाजी को लेकर युवाओं की परेशानियों से अवगत है, इस दिशा में सख्ती से रोक लगाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है।’’

    बता दे 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करेगी। ऐसे में इसमें कोई बड़ी लोकलुभावन घोषणा की उम्मीद की संभावना बेहद कम है। सरकारी कर्मचारियों को टैक्स में थोड़ी राहत की जरूर मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली NCR में घर लेना आसान, HOME LOAN EMI के साथ अपनाएं ये तरीका, आधी कीमत पर मिलेगा घर

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts