spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Fixed Deposit पर ये बैंक दे रहे हाई Interest Rate, चेक करें क्या आपका बैंक भी है शामिल ?

Fixed Deposit Interest Rate : ज्यादातर लोग सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, ऐसे में वे लोग अपने पैसे बैंकों में RD या FD के तौर पर जमा करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा इंटरेस्ट रेट देते हैं। काफी समय से लोग एफडी की ब्याज दरों के बढ़ने की उम्मीद लगा रहे थे। बीते दिनों उन्हें बड़ी खुशखबरी मिली है। अब लोगों को एफडी में इन्वेस्ट करने पर 8.75 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।

ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के बाद बैंक जहां 7 प्रतिशत से 8 प्रतिशत से ज्यादा FD पर ब्याज दे रहे हैं। वहीं कई छोटे वित्त बैंकों ने 9.5 प्रतिशत और उससे अधिक की ब्याज (Fixed Deposit Interest Rate) दरों के साथ उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है।

ऊंची दरों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा हाई रेट्स पर ED करने का ऑप्शन धीरे-धीरे बंद हो सकता है। साथ ही एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे इस संबंध में तुरंत निर्णय लें।

वहीं बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने सुपर स्पेशल नाम से FD शुरू की है। जिस पर सालाना 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ये ब्याज 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक की FD पर है।

अवधि चुनने पर विशेष ध्यान दें

एफडी में निवेश (FD Interest Rates) करने से पहले आप उसके टेन्योर यानी अवधि पर जरूर विचार करें। क्योंकि अगर मेच्योरिटी से पहले आप एफडी तुड़वाते हैं, तो जुर्माना देना पड़ेगा। एफडी मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1 प्रतिशत तक की पेनल्टी देनी पड़ सकती है।

सारा पैसा एक FD में इन्वेस्ट न करें

आप सारा पैसा एक ही एफडी में इन्वेस्ट (FD Investment) ना करें। अगर आप एफडी में 5 लाख रुपये या उससे ज्यादा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो इन पांच लाख रुपयों को बराबर बाटें यानी 1 लाख रुपये की चार एफडी और 50 हजार की चार एफडी कर सकते है। और मान लीजिए जब आपको 50 हजार रुपए की जरूरत होती है तो आप 50 बाजार वाली एक एफडी तोड़ सकते हैं, वहीं अगर आपने पूरे 5 लाख की एक ही एफडी बनवाई तो जरूरत पड़ने पर आपको पूरी एफडी तुड़वानी पड़ेगी। इससे आपके ऊपर पेनल्टी भी ज्यादा लगेगी।

5 साल की एफडी पर टैक्स में छूट

इसके अलावा अगर आप FD पर टैक्स छूट चाहते हैं तो 5 साल की FD टैक्स सेविंग्स है। इसमें निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन BOC के तहत आप कुल आय से 1.5 लाख रुपये की कटौती का दावा कर सकते हैं।

ये हैं बैंक FD रेट

  • बैंक ऑफ बड़ौदा 4.25-7.35
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.50-7.00
  • बैंक ऑफ इंडिया 5.25-7.25
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 3.00-7.25
  • पंजाब नैशनल बैंक 3.50-7.00
  • कोटक महिंद्रा बैंक 2.75-7.82%
  • फेडरल बैंक 3.00-7.30%
  • डीसीबी बैंक 3.75-8.03%
  • एचडीएफसी बैंक 4.75-7.90%
  • आईसीआईसीआई बैंक 3.00-7.25
  • इंडसइंड बैंक 3.50-8.25
  • येस बैंक 3.25-8.00
  • आरबीएल बैंक 3.50-8.00
  • साउथ इंडियन बैंक 2.90-7.50
  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.00-8.75

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts