spot_img
Friday, September 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

खौफनाक वारदात: दिल्ली के जाफराबाद में कारोबारी ने पत्नी व 2 बेटियों की गोली माकर की हत्या, खुद को भी मारी गोली

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक घर से परिवार के 4 सदस्यों के शवों को बरामद किया है। डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) संजय कुमार सेन ने बताया कि 40 वर्षीय इसरार नामक शख्स ने अपनी पत्नी व दो नाबालिग बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार खुदकुशी कर ली है। 

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि मृतक इसरार जींस-पैंट बनाने का काम करता था जिसमें उसे काफी घाटा हो रहा था। पुलिस के मुताबिक, इसरार के दो बेटे भी है जो घटना के वक्त घर से बाहर थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसरार ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी पत्नी और दोनों नाबालिग बेटियों को कुछ नशीला पदार्थ भी लिखाया था और फिर उनकी गोली मारकर हत्या के बाद खुद को गोली मारी। पुलिस को इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में चारों के शव मिले हैं। जिस बिल्डिंग में यह वारदात हुई उसमें कारोबारी के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी रह रहे हैं।

पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है और पुलिस परिवार के बाकी सदस्यों से गहन पूछताछ कर रही है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts