spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    पति को झांसे में लेकर पत्नी ने प्लॉट अपने नाम करवाया और फिर ₹20 लाख के गहने लेकर प्रेमी संग हुई फरार

    Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक कारोबारी ने अपनी लूटेरी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है कि ₹20 लाख के जेवर और एक प्लॉट समेत कुल करीब ₹60 लाख की सम्पत्ति अपने नाम कराकर प्रेमी संग फरार हो गयी। पुलिस ने पटहेरवा थाने में केस दर्ज कर बहू और उसके कथित प्रेमी की जांच शुरू कर दी है। मामला कुशीनगर के फाजिलनगर के धनौजी रोड क्षेत्र का है। 

    ‘प्रेमी व मायकेवालों के साथ मिलकर बनाई योजना’

    कस्बा निवासी खुर्शीद आलम ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसके लड़के की शादी मनतशा फलक पुत्री अफाक उर्फ मुन्ना निवासी नया किला सिवान, थाना नगर (बिहार) के साथ 2019 में हुई थी। लेकिन उसका प्रेम प्रसंग शादी के पूर्व से ही सिवान के एक  व्यक्ति से चल रहा था। शादी बाद भी दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा। इसी के चलते बहू ने अपने प्रेमी व मायकेवालों को मिलाकर उसके पुत्र की संपत्ति ठगने के लिए योजना बनाई।

    बहू की जिद और खुशी के लिए पुत्र ने सब किया: ससुर

    योजना के  तहत उसके पुत्र से पहले बीस लाख के जेवर बनवाए। फिर सिवान स्थित ₹60 लाख की आवासीय भूमि की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। लाखों रुपये की एलआईसी अपने नाम से खोलवाई। बहू की जिद और खुशी के लिए पुत्र ने सब किया। खुर्शीद और उसका पुत्र बिजनसमैन है। बहू एक हफ्ते पहले अपने मायके गई और ईद पर अपने चाचा रिजवान उर्फ लाडले के साथ वापस आई। जरूरी काम का हवाला देकर अपने चाचा को साढ़े सात लाख रुपये उधार दिलवा दिये।  फिर उन्हीं के साथ मायके लौट गई। उसके बेटे ने बहू को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं किया। जब लड़का बहू को लेने ससुराल गया तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts