spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur Sucide : कर्जदारों से परेशान दुकानदार ने उठाया भयानक कदम, पत्नी-बेटी का घोंटा गला, फिर खुद की रेती गर्दन

    Kanpur Sucide News : “मैं जीना चाहता था पर कर्जगीरों ने जीने नहीं दिया। कर्जा था पर इतना नहीं कि मैं दे ना पाऊं पर समय नहीं दिया। मैं मजबूर होकर आत्महत्या परिवार के साथ कर रहा हूँ, इसमें किसी कि गलती नहीं सिर्फ वजह मैं हूं। भगवान सबको खुश रखें। सिर्फ मैं अपनी पत्नी और बेटी का दोषी हूं”

    यह सुसइड नोट कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के सनीगवा निवासी अर्जुन जायसवाल ने लिख कर पत्नी निशा और चार वर्षीय बेटी आश्वी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अर्जुन ने खुद को मारने के लिए चाक़ू से अपनी गर्दन भी रेत ली।

    पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

    चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां स्थित कांशीराम कॉलोनी सोमवार शाम को पड़ोसियों ने डायल-112 पर सूचना दी कि पड़ोसी किराना दुकानदार अर्जुन जायसवाल के घर में कोई हरकत नहीं हो रही है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देख कर सभी दंग रह गए।

    कमरे में मां और बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। जबकि अर्जुन जायसवाल बेहाल हालत में रक्तरंजित पड़ा था। आनन फ़ानन में अर्जुन को हैलट अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया। वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    मौके से सुसाइड नोट बरामद

    सूचना पर डीसीपी पूर्वी, चकेरी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts