spot_img
Friday, October 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Nagpur Accident : कार और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 की मौत, एक घायल!

Nagpur Accident : महाराष्ट्र के नागपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल शहर के बाहरी इलाके में एक कार और ट्रक (Nagpur Accident News) की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा देर रात 12:00 से 02:00 बजे के बीच काटोल-कलमेश्वर रोड पर हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास देर रात 12:15 से 02:00 बजे के बीच यह दुर्घटना हुई है।

शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार

मिली जानकारी के मुताबिक कार में सात लोग सवार थे। सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सोयाबीन ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में मौत हो गई।

बता दें कि हादसे के बाद तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया, जहां उनमें से दो की वहीं मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस की ओर से बताया गया कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts