spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    J&K Encounter : शोपियां में सेना ने TRF के आतंकी को किया ढेर, तड़के सुबह हुई थी मुठभेड़!

    J&K Encounter : जम्मू कश्मीर के शोपियां (Shopian Encounter) के कैथोहलान इलाके में सेना ने TRF से जुड़े एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। जिसके बाद से स्थानीय पुलिस और सेना साथ मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

    J&K Encounter: शोपियां में सेना ने TRF के आतंकी को किया ढेर, तड़के सुबह हुई थी मुठभेड़!

    जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में टीआरएफ के एक आतंकी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के शोपिंया के कैथोहलान इलाके में ये मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सेना को यहां और भी आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस और सेना साथ मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

    कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने X पर पोस्ट कर बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी को मार गिराया है। हमले में हथियार और गोला बारूद समेत कई सामान की बरामदगी हुई है। हालांकि तलाश जारी है।

     कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकवादी की पहचान मैसेर अहमद डार के रूप में हुई है। एक हफ्ते पहले ही ये आतंकी लश्कर के प्रबंधित संगठन टीआरएफ में शामिल हुआ था। आतंकवादी के कब्जे से हथियार और गोला बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। आतंकी शोपियां का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें : 10 राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब नहीं बचेंगे मानव तस्कर !

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts