- विज्ञापन -
Home Crime कानपुर में साड़ी कारोबारी के बेटे की हत्या कर अल्लाह हु अकबर...

कानपुर में साड़ी कारोबारी के बेटे की हत्या कर अल्लाह हु अकबर लिखकर घर में फेंका लेटर CCTV में हुआ रिकॉर्ड

मैं नही चाहता की आपका त्योहार बर्बाद हो. आप मेरे हाथ में पैसे रखो और लड़का एक घंटे बाद आपके पास होगा हम आपको कल फ़ोन करेंगे अल्लाह हु अकबर

303

कानपुर से एक बड़ी खब़र आई है साड़ी कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर निवासी कपड़ा व्यापारी मनीष कनोडिया का पी-रोड पर कपड़े का बड़ा शोरूम है। उनका बेटा कुशाग्र 10वीं में पढ़ता था। वो सोमवार को शाम 4 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। रात होने पर भी जब वो घर नहीं लौटा.तब कुशाग्र के टीचर और दोस्तों से पता किया. लेकिन वहां से भी कुछ खबर नही मिली. तब कुशाग्र के घर वालों ने पुलिस इस बात की जानकारी दी. पुलिस तभी से उसकी खोजबीन में लगी थी। कुशाग्र के परिजनों ने अपना शक लेडी ट्यूशन टीचर बताए. पुलिस ने वहां लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए. सीसीटीवी फुटेज में कुशाग्र का शव किडनैपर ट्यूशन टीचर के प्रेमी के दोस्त के घर से मिला है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर लेडी ट्यूशन टीचर, उपसके प्रेमी और दोस्त को हिरासत में लिया था।

- विज्ञापन -

Mihinpurwa Motipur, Bahraich : मिहींपुरवा: महदेवा के बाबा बूढ़ेश्वर में नाग पंचमी पर उमड़ी कांवड़ियों की भीड़ ने किया जलाभिषेक, पुलिस रही मौजूद | Public App

महिला टीचर से लव अफेयर का था शक

मंगलवार को फजलगंज के ओमपुरवा में छात्र का शव उसको ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला टीचर के बॉयफ्रेंड के घर पर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि महिला टीचर के बॉयफ्रेंड ने ही छात्र की हत्या की है। हत्या के बाद उसके शव को घर में ही छिपाकर रखा था। बताया जा रहा हे कि बॉयफ्रेंड को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड का कुशाग्र से लव अफेयर है। इसीलिए उसने कुशाग्र का अपरहण कर हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस ने जो लेटर जब्त किया है, उसमें लिखा था

मैं नही चाहता की आपका त्योहार बर्बाद हो. आप मेरे हाथ में पैसे रखो और लड़का एक घंटे बाद आपके पास होगा

हम आपको कल फ़ोन करेंगे

अल्लाह हु अकबर

इस लड़के की गाड़ी और उसका मोबाइल दोनों आपके घर के पास होटल the सीटी क्लब के पास खड़ी है

मैं आपका नुक़सान नहीं चाहता

आपसे बार बार बोल रहा हूँ की घबराओ ना आप अल्लाह पे भरोसा रखो

UP: 16-Year-Old Kidnapped & Killed By Female Teacher & Her Boyfriend In Kanpur; ₹30 Lakh Ransom Letter With 'Allah Hu Akbar' Used To Mislead Police

पुलिस ने जब CCTV चेक किए, तो लेटर फेंकने वाला लड़का उसमें कैप्चर हो गया। वो रात 8.56 पर काले रंग की स्कूटी से आया था। उसने जींस-शर्ट पहनी हुई थी। बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड आरोपी टीचर रचिता ने अपने प्रेमी प्रभात शुक्ला और दोस्त आर्यन उर्फ अंकित के साथ मिलकर इस किडनैपिंग और मर्डर को अंजाम दिया। सभी अरेस्ट हो चुके हैं। शव प्रभात के घर से मिला था। प्रभात ने ही फिरौती का लेटर फेंका था। उन्होंने गला दबाकर कुशाग्र को मार डाला था। रचिता 2-3 साल से कुशाग्र को ट्यूशन दे रही थी। लेटर पर अल्लाह हु अकबर इसलिए लिखा ताकि कोई शक ना कर पाए।

 

 

- विज्ञापन -