- विज्ञापन -
Home Crime Karnataka में गैस कटर से ATM लूटने गए थे चोर, लेकिन कर...

Karnataka में गैस कटर से ATM लूटने गए थे चोर, लेकिन कर दिया कुछ ऐसा कि… 

281
Karnataka ATM loot with gas cutter Cash get burnt

Karnataka ATM Loot : कर्नाटक के नेलमंगला में गुरुवार को चोरों ने गैस कटर के जरिए एटीएम लूट कर फरार हो गए। गैस कटर के कारण एटीएम (Karnataka ATM Loot News) में रखे कई नोट भी जलकर राख हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और जांच पड़ताल जारी है।

- विज्ञापन -

बता दें कि शहर के बाहरी इलाके नेलमंगला (Nelamangala) में कुछ चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद एटीएम में रखे कई नोट जलकर राख हो गए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने रुपए जलें हैं। लेकिन भारी नुकसान कोने की आशंका जताई जा रही है।

लूट में दो लोगों की संलिप्तता

बेंगलुरु सिटी मामले की जांच कर रही है। पुलिस की ओर से बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुंबई से बैंक अधिकारियों ने उस इमारत के मालिक को जांच के लिए बुलाया जहां एटीएम लगा था। जैसे ही भवन मालिक मौके पर पहुंचा, चोर अपने उपकरण छोड़कर भाग गए। सीसीटीवी के जरिए मामले में दो लोगों की संलिप्तता नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- विज्ञापन -