spot_img
Friday, December 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Noida News : गुस्से में आपा खोकर चाकू से गोदकर मारने कि कोशिश की, पत्नि ने मांगा इंसाफ

Noida News: नोएडा के सेक्टर 18 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने अचानक  हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सेक्टर 18 के प्रसिद्ध सेंट्रल मार्केट की है, जहाँ स्थित देवकीनंदन रेस्टोरेंट में पति-पत्नी खाना खाने के लिए आए थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि गुस्से में पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।

पत्नी हुई घायल

हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

पत्नि ने मांगा इंसाफ 

पत्नि का कहना है कि रोज मरा में लड़ाी के चलते वह 112 डायल कर रही थी। वह हमेशा के लिए बात खत्म करने के लिए देवकीनंदन रेस्टोरेंट गई थी। पत्न् का आरोप है कि ” गुस्से में चाय वाले से छुरी ले कर उसने हमला करना शुरु किया। बचाव के लिए वह मुड़ी ते कमर पर तेज वार किया जिस कारण उसका मास फट गया। पत्नि का कहना है उसे जल्द से जल्द इंसाफ दिलाया जाए।

यह भी पड़े: Noida: साइबर बुलिंग का दर्दनाक अंत, 22 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, जानें सच

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उसे थाने ले जाया गया है। नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया है कि इस घटना की जांच की जा रही है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts