spot_img
Friday, October 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

छत्तीसगढ़ में शादी से लौट रही कार को ट्रक ने मारी तेज टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ये हादसा जांजपीर-चांपा जिले में आज सुबह हुआ है। यहां शादी से लौट रही कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन-दुल्हे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुल्हन-दूल्हा समते पांच की मौत
हादसे का शिकार हुई कार रामगढ़ से अकलतरा आ रही थी। तभी ये हादसा और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाला जा सका। ये सभी लोग शादी में शामिल होकर बलौदा लौट रहे थे।
ट्रक चालक मौके से फरार
वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। कल ही बलौदा के रहने वाले शुभम सोनी और शिवरीनारायण की रहने वाली नेहा परिणय के सूत्र में बंधे थे। शुभम आज सुबह दुल्हन की विदाई कराकर कार से अपने घर की तरफ लौट रहा था उसके साथ तीन अन्य रिश्तेदार भी बैठे हुए थे। तभी ये हादसा हो गया।

आज ही यूपी के बरेली में हुए सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई। उस सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर गलत लेन में चली गई और सामने से आ रही डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में भयंकर आग लग गई और सेंट्रल लॉक के चलते कोई भी कार से बाहर निकल नहीं पाया और 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts